पुलिस कांस्टेबल पर फायरिंग कर गाड़ी से भाग निकले आठ युवक गिरफ्तार, डकैती की साजिश नाकाम


झुंझुनूं. शहर में गश्त पर मौजूद कांस्टेबल पर फायरिंग कर भाग रहे आठ युवकों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चार आरोपी बदमाश है। यह गैंग शहर में किसी पेट्रोलपंप या किसी कारोबारी के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पकड़े जाने से यह साजिश विफल हो गई।


झुंझनूं एसपी गौरव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरविंद झांझडिया उर्फ गब्बर जाट, देशबंधु जाट व उसका भाई विश्वबंधु जाट, लोकेश मेघवाल, हितिक मील, संदीप जाट, रवि बलौदा व दीपक बेनीवाल है। ये सभी झुंझुनूं जिले में अलग-अलग जगहों के रहने वाले है। इनमें अरविंद झाझड़िया के खिलाफ तीन, देशबंधु और विश्वबंधु के खिलाफ छह-छह और रवि बलौदा के खिलाफ गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज है। जिनमें रवि बलोदा की तलाशी में 32 बोर की पिस्टल, चार कारतूस मिले। इनकी बिना नंबरी बोलेरो व क्रेटा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।


गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर को मुखबिर से मिली थी सूचना


एसपी गौरव यादव के मुताबिक शनिवार देर रात को कोतवाली थाने के एसआई श्रवण कुमार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अरविंद झांझड़िया उर्फ गब्बर और उसकी गैंग के साथी गुढ़ा मोड़ के पास दो गाड़ियों में मौजूद है। उनके पास अवैध हथियार भी है। वे शहर में डकैती डालने की योजना बना रहे है। तब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थानाप्रभारी गोपाल सिंह ढाका सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। वहां पुलिस ने ज्योंही बदमाशों की कैंपर गाड़ी के आगे अपनी जीप लगा दी। पुलिस ने गाड़ियों में मौजूद युवकों से पूछताछ शुरु की।


निशाना चूकने से बच गई कांस्टेबल की जान


इसी बीच गैंग में शामिल रवि बलौदा ने पेंट की जेब में रखी पिस्टल से पुलिस टीम में मौजूद कांस्टेबल प्रवीण कुमार की तरफ फायर कर दिया। निशाना चूकने से कांस्टेबल की जान बच गई। इसके बाद बदमाश दोनों गाड़ियों से भाग निकले। तब पुलिस टीम ने भी पीछा किया। इस बीच गैंग में मौजूद मंजित झांझड़िया व वीरेंद्र चौधरी मौका पाकर भाग निकले। वहीं, पुलिस टीम ने नाकाबंदी में पहुंचे अतिरिक्त जाब्ते की मदद से बदमाशों की गाड़ियों को घेराबंदी कर रूकवाया। जिसमें मौजूद आठ बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।